Search

Shopping cart

Saved articles

You have not yet added any article to your bookmarks!

Browse articles

वोट का अधिकार छिना तो आरक्षण भी होगा खत्म - अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए एसआईआर करवा रही है। उन्होंने जनता से अपील की है कि सभी लोग अपना वोट जरूर बनवाएं और कटने से बचाएं, क्योंकि अगर वोट का अधिकार छिन गया तो आरक्षण और संविधान से मिले अन्य अधिकार भी खत्म हो सकते हैं।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग का कर्तव्य है कि किसी भी मतदाता का वोट न कटे, लेकिन भाजपा सरकार के दबाव में आयोग उल्टा काम कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में एसआईआर से लाखों लोग मतदान से वंचित हो गए। उन्होंने सवाल उठाया कि जब उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में इस साल चुनाव नहीं होने हैं तो इतनी जल्दबाजी क्यों? पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार का काम जनता को रोजगार देना नहीं, बल्कि लोगों को झूठे केस में फंसाकर परेशान करना है। कई लोग सालों से न्याय का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने मोहम्मद आजम खान, गायत्री प्रजापति और रमाकांत यादव का हवाला देते हुए कहा, समाजवादी पार्टी और पीडीए परिवार के लोगों पर लगातार अन्याय किया जा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि थाने से लेकर तहसील तक कहीं किसी की सुनवाई नहीं हो रही है. उत्तर प्रदेश हिरासत में मौतों के मामलों में देश में नंबर 1 बन चुका है। फर्जी एनकाउंटर रुक नहीं रहे हैं। विपक्षी दलों, खासकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को झूठे केस में फंसाने का काम किया जा रहा है। महिलाओं के खिलाफ अपराध और बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्हांेने ‘संचार साथी’ ऐप पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सरकार ऐप के जरिए जासूसी करना चाहती है, जो जनता की निजता का सीधा उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी पहले ही छीनी जा चुकी है और अब लोगों की निजी बातचीत पर भी निगरानी की जा रही है। जनता ने तय कर लिया है कि इस बार वह अपनी निजता, मान-सम्मान, आरक्षण और संविधान बचाने के लिए भाजपा की सरकार हटाएगी।

Comments (0)

Leave a Comment